ऑटोमोबाइल

2022 Mahindra Scorpio launching on 20th of June Check all details here | 2022 Mahindra Scorpio : बस कुछ दिन और इंतजार, मार्केट में कब्जा करने आ रही है महिंद्रा की पावरफुल SUV, इस दिन होगी लॉन्च

open-button


2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो कई मायनों में खास होगी, कंपनी ने न सिर्फ इसके आकार में बदलाव किए हैं, बल्कि एक फीचर-पैक इंटीरियर भी दिया है। 2022 स्कोर्पियो अपने मौजूदा प्लेटफॉर्म से नई लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस (थार से उधार ली गई) पर भी स्विच करेगी। जिसके कारण यह कार पहले या मौजूदा मॉडल की तुलना में हल्का काफी हल्की होगी। यह वर्तमान मॉडल की तुलना में आकार में काफी बड़ी दिखती है, जो महिंद्रा द्वारा साझा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट की टैगलाइन- “Big Daddy of SUV’s” में भी झलकता है। सामने आए टीजर पर बात करें तो यह विज्ञापन इस बात की पुष्टि करता है कि नई-जेन स्कॉर्पियो के साथ महिंद्रा D-सेगमेंट एसयूवी को लेने का इरादा रखता है।

mahindra_scorpio-amp3.jpgscorpio-3-amp.jpg

ये भी पढ़ें : Honda City Hybrid का लोगों के बीच बढ़ा क्रेज, 8 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

नई स्कॉर्पियो में पूरी तरह से नया फ्रंट फेसिया दिया जाएगा। जिसमें क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ एक बड़ा मल्टी-स्लेटेड फ्रंट ग्रिल है। वहीं दोबारा से डिज़ाइन की गई ग्रिल नए महिंद्रा लोगो को भी दिखाती है, और इंटीग्रेटिड एलईडी डीआरएल के साथ प्रत्येक तरफ नए डुअल-पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स से लैस है। रिप्रोफाइल किए गए फ्रंट बम्पर में नए सी-आकार के फॉग लैंप एनक्लोजर और हनीकॉम्ब मेश पैटर्न के साथ एक एयर डैम है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो महिंद्रा ने फ्लैट रूफलाइन और अपराइट पिलर को शामिल करके स्कॉर्पियो के लंबे स्टांस और बॉक्सी सिल्हूट को बरकरार रखा है।

ये भी पढ़ें : 6 लाख की कीमत पर पुरानी कार खरीदना रहेगा फायदे का सौदा या फिर नई गाड़ी लाएं घर?

नई स्कॉर्पियो में हुड के नीचे अब अधिक पावरफुल मोटर्स होंगे। इसके पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर टर्बो mStallion यूनिट का प्रयोग किया जाएगा। वहीं इसकी डीजल यूनिट 2.2L mHawk इकाई का प्रयोग करेगी। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होंगे। बताते चलें, कि इसमें लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ वैकल्पिक 4WD सिस्टम भी हो सकता है। फिलहाल, नई स्कोर्पियो की कीमत पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन इसकी शुरुआती कीमत 10 से 11 लाख रुपये होने की संभावना है।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top