ऑटोमोबाइल

17 cars to be discontinued in india because of rde norms in 2023 | भारत में ये 17 पॉपुलर कारें जल्द होंगी बंद! ये नियम बना असली कारण

open-button


अप्रैल 2023 से भारत में गाड़ियों के लिए नए उत्सर्जन नियम (Emission Norms) लागू होने जा रहे हैं जिसकी वजह से देश में मौजूदा 17 पॉपुलर गाड़ियां बंद होने जा रही हैं । लिस्ट में छोटी कार से लेकर SUV भी शामिल हैं। इस नये नियम को RDE के नाम से जाना जाता है जिसे रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन ( Real Driving Emissions) कहते हैं ।

अगला साल भारतीय कार बाजार के लिए शायद अच्छा साबित न हो! अप्रैल 2023 से भारत में गाड़ियों के लिए नए उत्सर्जन नियम (Emission Norms) लागू होने जा रहे हैं जिसकी वजह से देश में मौजूदा 17 पॉपुलर गाड़ियां बंद होने जा रही हैं । लिस्ट में छोटी कार से लेकर SUV भी शामिल हैं। इस नये नियम को RDE के नाम से जाना जाता है जिसे रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन ( Real Driving Emissions) कहते हैं। इसे BS6 एमिशन नॉर्म्स का फेस 2 भी बताया जा रहा है।

इस नियम के आने की वजह से अब वाहन निर्माता कंपनियों को डीजल गाड़ियों को बंद करना पड़ेगा । डीजल ही नहीं पेट्रोल कारें भी बंद होंगी या उनमे कुछ बदलाव होंगे । यहां हम आपको उन 17 कारों की पूरी लिस्ट साझा कर रहे हैं जोकि अप्रैल 2023 से बंद हो जाएंगी।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top