– इस पाठ के फायदे इतने की गिनते गिनते थक जाओगे
सनातन धर्म में कलयुग के दो प्रमुख देव माने गए हैं, जिनमें से एक श्री गणेशजी हैं तो वहीं दूसरे देव श्रीहनुमान जी हैं। इसके अलावा कलयुग के एकमात्र दृश्य देव आदि पंच देवों में से एक सूर्य माने गए हैं। कलयुग के प्रमुख देवों में से गणेश जी का दिन जहां सप्ताह में बुधवार को माना गया है, वहीं हनुमान जी का दिन मंगलवार और सूर्यदेव का दिन रविवार माना गया है।
