– दोनों धामों के बीच की दूरी करीब 565 किलोमीटर है।
बागेश्वर धाम के बारे में तो इन दिनों आपने भी कई बार सुना होगा, ये वहीं बागेश्वर धाम है जहां के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री है। यहां ये भी जान लें कि बागेश्वर धाम श्री हनुमान का मंदिर है, वहीं हनुमान जी, भगवान शिव के 11वें रूद्रावतार माने गए हैं। ऐसे में आपको ये जानकर विशेष आश्चर्य होगा कि जहां एक ओर श्रीहनुमान जी का मंदिर बागेश्वर धाम मप्र के छत्तरपुर में मौजूद है, तो वहीं बागेश्वर नाम का एक हजारों वर्ष पूराना भगवान शिव का मंदिर देवभूमि उत्तराखंड में भी मौजूद है। दरअसल बागेश्वर धाम नाम से एक और तीर्थ स्थल उत्तराखंड राज्य में स्थित है। ये सरयू और गोमती नदियों के संगम पर स्थित है। यह बागेश्वर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है। यहीं पर स्थित है बागेश्वर नाथ का प्राचीन मंदिर, जिसे “बागनाथ” या “बाघनाथ” के नाम से भी जाना जाता है। वहीं मध्यप्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम व देवभूमि के बागेश्वर धाम के बीच की दूरी करीब 565 किलोमीटर की है।
