भोपालPublished: May 23, 2023 06:03:19 pm
what will you become in future your work will decide: अगले जन्म में किस योनी में जन्म लेना है यह तय हो जाता है। यानी यह आप अपने इस जन्म में भी जान सकते हैं कि अगली बार आप क्या बनकर जन्म लेने वाले हैं। यहां जानें वो 4 कर्म जो आप इस जीवन में कर रहे हैं, तो आपको अगला जन्म कहां और किस रूप में मिलेगा…
what will you become in future your work will decide: ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि इस संसार में मनुष्य योनि में हमारा जन्म हमारे कर्मों के आधार पर ही हुआ है और हमारा अगला जन्म भी कर्मों के आधार पर ही तय होगा। गरुड़ पुराण में कहा गया है कि व्यक्ति अपने अगले जन्म में क्या बनकर पैदा होगा, इसका जवाब उसके वर्तमान कर्मों में ही मिल जाता है। गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जन्म और मृत्यु जीवन का ऐसा चक्र है, जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है। इसलिए जिसने भी इस दुनिया में जन्म लिया है, उसकी मृत्यु ही जीवन का ऐसा सच है, जिसे कभी टाला या नकारा नहीं जा सकता।
