भोपालPublished: Sep 09, 2023 04:27:54 pm
भारत आध्यात्मिक शक्ति और चमत्कारी संतों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। जब दुनिया में कहीं समाधान नहीं दिखता तब दुनिया भारत की ओर देखती है। इसका जीता जागता प्रमाण दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के कर्ताधर्ताओं ने महसूस किया और लोगों को बताया। फेसबुक और एप्पल जैसी कंपनी के कर्ताधर्ताओं को यह एहसास हुआ उत्तराखंड के कैंचीधाम में बाबा नीम करोरी से तो आइये जानते हैं स्टीव जॉब्स (Steve Jobs), मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) जैसे दिग्गज कैसे हुए नीम करोली बाबा (neem karoli baba) के मुरीद…
नीम करोली बाबा के चमत्कार
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग वर्ष 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे। उनसे बात करते हुए जुकरबर्ग ने जिक्र किया था कि फेसबुक के मुश्किल समय में अपने मेंटॉर एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स के कहने पर उन्होंने भारत में एक मंदिर का भ्रमण किया था। जुकरबर्ग ने कहा कि, उन्होंने कहा था कि कंपनी के मिशन के साथ फिर से जुड़ने के लिए मुझे भारत के उस मंदिर का दौरा करना चाहिए जहां वह जा चुके हैं।
