धर्म-ज्योतिष

Weekly Horoscope Prediction 29May-4June saptahik rashifal all zodiac s | Weekly Horoscope 29May-4June: जून का पहला सप्ताह मिथुन और सिंह राशि के लिए लाया है सौगात, जानें दूसरों का हाल

script


locationभोपालPublished: May 26, 2023 08:36:24 pm

29 मई से 4 जून का सप्ताह आपके अनुकूल है या मुश्किल वाला। इस हफ्ते आपके नौकरी बदल सकती है या आप पर रहेंगी बॉस की नजरें तिरछी, मन में ये सवाल कौंध रहे हैं तो इनका जवाब है साप्ताहिक राशिफल 29 से 4 जून (Weekly Horoscope 29May-4June) में।

latest_horoscope.jpg

साप्ताहिक राशिफल 29 मई से 4 जून 2023

मेष राशि
ज्योतिषियों का कहना है कि 29 मई से शुरू होकर जून तक चलने वाला सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस अवधि में पहले दिन मेष राशि के जातकों के दुख खत्म होंगे। आपकी योग्यता को महत्व मिलेगा और संतान भी सहयोगी रहेगी। सप्ताह के दूसरे दिन से दूसरों से अपेक्षा दुख का कारण बन सकती है। हालांकि इस अवधि में आपको परिवार से मदद मिलेगी। जून के पहले हफ्ते में आपको शत्रुओं पर विजय मिलेगी। सप्ताह के मध्य से अच्छे दिन आएंगे। गुरुवार-शुक्रवार का दिन आर्थिक लिहाज से शुभ रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, योजना सफल होगी। लोगों का सहयोग मिलेगा। हालांकि खर्च की अपेक्षा आय कम होगी। अनजान व्यक्ति पर भरोसा मुश्किल का सबब बन सकता है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top