भोपालPublished: May 26, 2023 08:36:24 pm
29 मई से 4 जून का सप्ताह आपके अनुकूल है या मुश्किल वाला। इस हफ्ते आपके नौकरी बदल सकती है या आप पर रहेंगी बॉस की नजरें तिरछी, मन में ये सवाल कौंध रहे हैं तो इनका जवाब है साप्ताहिक राशिफल 29 से 4 जून (Weekly Horoscope 29May-4June) में।
साप्ताहिक राशिफल 29 मई से 4 जून 2023
मेष राशि
ज्योतिषियों का कहना है कि 29 मई से शुरू होकर जून तक चलने वाला सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस अवधि में पहले दिन मेष राशि के जातकों के दुख खत्म होंगे। आपकी योग्यता को महत्व मिलेगा और संतान भी सहयोगी रहेगी। सप्ताह के दूसरे दिन से दूसरों से अपेक्षा दुख का कारण बन सकती है। हालांकि इस अवधि में आपको परिवार से मदद मिलेगी। जून के पहले हफ्ते में आपको शत्रुओं पर विजय मिलेगी। सप्ताह के मध्य से अच्छे दिन आएंगे। गुरुवार-शुक्रवार का दिन आर्थिक लिहाज से शुभ रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, योजना सफल होगी। लोगों का सहयोग मिलेगा। हालांकि खर्च की अपेक्षा आय कम होगी। अनजान व्यक्ति पर भरोसा मुश्किल का सबब बन सकता है।
