भोपालPublished: Dec 18, 2022 05:08:39 pm
साल 2022 बीतने वाला है, इसमें मुश्किल से दो हफ्ते बचे हैं। लेकिन आ रहा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक का सप्ताह यानी क्रिसमस के त्योहार तक का समय आपके लिए कैसा रह सकता है, यह जानने के लिए पढ़ें धनु से मीन तक पूरी रिपोर्ट।

साप्ताहिक राशिफल धनु से मीन
भोपाल. सोमवार यानी 19 दिसंबर से नया सप्ताह शुरू हो रहा है, इसी सप्ताह 25 दिसंबर को ईसाई समुदाय क्रिसमस मनाएगा। इस अवधि में आपका समय कैसा रह सकता है, यह जानना है तो जानें ज्योतिषी क्या कहते हैं। हम ज्योतिषियों से बातचीत के आधार पर बता रहे हैं धनु से मीन तक की राशि वालों के लिए कैसा रह सकता है अगला सप्ताह।
