भोपालPublished: Jan 29, 2023 04:34:48 pm
30 जनवरी से पांच फरवरी का सप्ताह कुछ राशि के जातक के लिए शानदार है तो कुछ राशियों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) में पढ़ें अपना साप्ताहिक भविष्य फल (Saptahik Rashifal)।
saptahik rashifal
मेषः इस राशि के जातक के लिए 30 जनवरी से पांच फरवरी का समय काफी अच्छा बीतने वाला है। इस सप्ताह मेष राशि के जातक को मेहनत का पूरा फल मिलेगा। इससे आपके उत्साह में वृद्धि होगी। मेष राशि के ऐसे जातक जो अभी कुंआरे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अधिक शुभ है, क्योंकि आपकी वैवाहिक रूकावटें इस सप्ताह दूर होती नजर आएंगी। मनचाहे व्यक्ति से विवाह तय हो सकता है। पार्टनरशिप में व्यवसाय इस सप्ताह मेष राशि वालों के लिए फायदेमंद है। काम की सरकारी रूकावटें दूर होंगी, कारोबार में लाभ होगा, बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।
