धर्म-ज्योतिष

Weekly Horoscope 11 September to 17 September Astrology Taurus, Leo, Virgo and Cancer have good luck in coming seven days read saptahik rashifal prediction all zodiac sign | Weekly Horoscope 11 September-17 September : आने वाले सात दिन वृषभ, सिंह, कन्या और कर्क की बुलंद है किस्मत, जानें बाकियों का हाल

script


locationभोपालPublished: Sep 10, 2023 08:53:12 pm

Weekly Horoscope 11 September to 17 September ज्योतिष के लिहाज से 11 सितंबर से शुरू हो रहा यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण है। अभी 4 सितंबर को शुक्र कर्क राशि में मार्गी और बृहस्पति मेष राशि में वक्री हुए हैं। इनका असर पड़ना शुरू ही हुआ है कि 16 सितंबर को बुध सिंह राशि में मार्गी हो जाएंगे और 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में गोचर करेंगे। इससे राशि चक्र की सभी राशियों पर असर पड़ने जा रहा है। इसके अलावा इस हफ्ते प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि और अमावस्या जैसे व्रत पड़ रहे हैं, जिसकी पूजा अर्चना से देवता आपकी दुश्वारियां दूर कर देते हैं तो आइये साप्ताहिक राशिफल में जानते हैं कि आपके लिए कैसे रहेंगे आने वाले सात दिन.

weekly_horoscope.jpg

साप्ताहिक राशिफल 11 से 17 सितंबर

मेष राशि
मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। इस ग्रह की राशि के जातकों को इस सप्ताह आलस्य और अभिमान दोनों से बचने की जरूरत है। करियर और कारोबार दोनों में ही फैसले से पहले अच्छे से विचार विमर्श कर लें। अगले सात दिन सफलता के लिए आपको सही दिशा में पूरे मन से काम करना होगा। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह सोचे काम पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करना होगा। कारोबार में भी प्रतिस्पर्धी कड़ी टक्कर देंगे। हालांकि सप्ताह के आखिर में चुनौतियां कम होंगी।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top