– आपके शहर में इस दिन से होने जा रही है बारिश : ज्योतिषीय भविष्यवाणी
हिंदी कैलेंडर के अनुसार भादो का महीना 23 अगस्त 2023 से शुरु हो चुका है, इससे पहले सावन में होने वाली बारिश कम होने के कारण इन दिनों लोग गर्मी से जुझ रहे हैं। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर अब बारिश कब होगी। इस संबंध में एक ओर जहां ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि ये पूर्व में ही बता दिया गया था, कि साल 2023 मानसून की दृष्टि से ठीक नहीं है, ऐसे में इस साल सूखे के संबंध में भी पूर्व में ही भविष्यवाणी कर दी गई थी, लेकिन बारिश की अत्यधिक कमी को देखते हुए एक बार फिर ज्योतिष के जानकारों द्वारा इस संबंध में ज्योतिषीय ग्रहों व नक्षत्रों का आंकलन कर आने वाली बारिश के संबंध में कुछ भविष्यवाणियां की गईं हैं, जिनके अनुसार सितंबर में कुछ जगहों पर ठीक ठाक बारिश के आसार हैं। यानि मानसून एक बार फिर वापसी कर रहा है।
