भोपालPublished: Dec 22, 2022 12:38:53 pm
ऐसे लोग जिन्हें किसी कारण से पिछले साल विवाह की योजना को टालना पड़ा था। वे वर्ष 2023 में विवाह की योजना पर आगे बढ़ सकते हैं, इसके लिए मन मुताबिक विवाह मुहूर्त भी चुन सकते हैं। क्योंकि इस साल साठ से अधिक शुभ मुहूर्त हैं, जान लें किस महीने में किस तारीख को विवाह मुहूर्त है, पढ़ें लिस्ट (Vivah Muhurt 2023 List) ।

विवाह मुहूर्त
भोपाल. नये साल में अधिक दिन नहीं बचे हैं, बहुत सारे लोगों की इस साल विवाह की योजना होगी, लेकिन वे शुभ मुहूर्त को लेकर टेंशन में होंगे कि पता नहीं मन मुताबिक शुभ मुहूर्त मिलेगा या नहीं। लेकिन ऐसे लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, इस साल 64 विवाह मुहूर्त हैं (Vivah Muhurt 2023 List) , जिस दिन आप विवाह कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर सकते हैं।
