भोपालPublished: Jan 23, 2023 01:14:43 pm
गुप्त नवरात्रि के पहले दिन ही एक महत्वपूर्ण ग्रह गोचर (Shukra Gochar 2023) हुआ है। रविवार को शुक्र गोचर 2023 (Venus Transition Kumbh Rashi) हुआ है। राजनीति, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी पं. अरविंद तिवारी का कहना है कि हालिया शुक्र के राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) से बेहद महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना (Venus Saturn Conjuction Aquarius ) घट रही है। इसके चलते कुंभ राशि में शुक्र शनि युति (Shukra Shani Yuti 2023) बन रही है। शुक्र शनि की यह जुगलबंदी तीन राशि के लोगों के लिए समस्या खड़ी करने वाली है।

shukra kumbh rashi
Shukra Shani Conjuction 2023: पं. अरविंद तिवारी के अनुसार इन दिनों शनि अपने मूल त्रिकोण की राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं, उसके साथ वैभव और विलासिता के स्वामी ग्रह शुक्र 22 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश (Venus In Aquarius) कर चुके हैं। इससे विशिष्ट योग बन रहा है। इसके चलते कई राशि के जातकों को लाभ होने वाला है, लेकिन कुछ के लिए घर परिवार से आर्थिक मामलों तक में मुसीबत सामने खड़ी हो सकती है, ऐसे में इन राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है।
