Home / Astrology and Spirituality
Published: Sep 09, 2023 04:21:11 pm
उपाय- जो आपके जीवन को सरल बनाएं
– वास्तु के कुछ खास उपाय व आपके मन में उठ रहे कुछ सवाल और उनके जवाब
,,
भारत का अत्यंत प्राचीन शास्त्रों में से एक वास्तु शास्त्र भी है और इसे स्थापत्य वेद की संज्ञा वैदिक काल में भी दी गई है। भले ही अनेक लोग आज इस शास्त्र को लेकर संदेह व्यक्त करते हैं, लेकिन आपको यह बता दें कि समय-समय पर विभिन्न जगह पर की गई खुदाई में पुरातत्ववेताओं को जो प्राचीन बस्तियों के खंडहर मिले हैं या भग्नावशेष मिले हैं, वे इस बात की गवाही देते हैं कि प्राचीन समय में मंदिर बस्तियों और नगरों का निर्माण वास्तु शास्त्र के सिद्धांत के अनुसार ही होता था और यही वजह है कि तब लोग अपेक्षाकृत अधिक सुखी थे।
