भोपालPublished: Jan 23, 2023 03:38:23 pm
अगर आपको मेहनत करने के बावजूद सफलता नहीं मिल पा रही है, तो बसंत पंचमी पर कुछ उपाय करने से आपको जरूर सफलता मिलेगी। इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है, बसंत पंचमी की तिथि, पूजा, शुभ मुहूर्त तथा उपाय…

हिन्दु पंचाग के मुताबिक इस वर्ष बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा का पर्व 26 जनवरी को मनाया जाएगा। दरअसल प्रत्येक वर्ष यह पर्व माघ शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है। इस बार यह तिथि 25 जनवरी की शाम से ही शुरू हो जाएगी, लेकिन उदयातिथि के अनुसार बसंत पंचमी 26 जनवरी को मनाई जाएगी। धार्मिक दृष्टिकोण से यह पर्व विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व रखता है। वहीं आपको बता दें कि कला और संगीत से जुड़े लोगों के लिए यह दिन खास होता है। इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों पर सरस्वती मां का ही आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। वहीं शिक्षा और ज्ञान की देवी सरस्वती मां स्टूडेंट्स पर भी अपनी कृपा बरसाती हैं। लेकिन अगर आपको मेहनत करने के बावजूद सफलता नहीं मिल पा रही है, तो बसंत पंचमी पर कुछ उपाय करने से आपको जरूर सफलता मिलेगी। इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है, बसंत पंचमी की तिथि, पूजा, शुभ मुहूर्त तथा उपाय…
