धर्म-ज्योतिष

Turtle ring attracts money, but these 3 zodiac signs should not wear this ring | धन दायक मानी जाती हैं ये 5 अंगूठियां, लेकिन इस तरह से पहनने पर हो सकता है नुकसान

open-button


कछुए की अंगूठी क्यों मानी जाती है विशेष: दरअसल कछुए को भगवान विष्णु के कच्छप अवतार का स्वरूप माना जाता है जिनके सहयोग से सागर मंथन संभव हो पाया था। उसी सागर मंथन से देवी लक्ष्मी भी प्रकट हुई थीं। मान्यताओं के अनुसार कछुए की अंगूठी धारण करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है।

व्यवहार करती है संतुलित: जिन लोगों का व्यवहार काफी उग्र होता है वो लोग अगर इस अंगूठी को धारण करते हैं तो उनका व्यवहार काफी शांत और सौम्य हो जाता है। ज्योतिष के अनुसार कछुआ पानी में रहने वाला जीव है। वहीं जल का गुण शीतलता है इसलिए ये अंगूठी व्यक्ति की उग्रता कम करने का कार्य करती है।

इन 3 राशि के लोग न पहनें ये अंगूठी: ज्योतिष के अनुसार कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को ये अंगूठी धारण नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना इन राशि के लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि ये तीनों जल तत्व की राशि हैं। इसे धारण करने से इनमें शीत प्रकृति बढ सकती है। जिससे स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

इस तरह से करें धारण: इस अंगूठी को धारण करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कछुए का मुख आपकी तरफ होना चाहिए। ऐसा करने से धन आपकी तरफ आकर्षित होगा। वहीं अगर आप इस तरह पहनते हैं जिससे कि कछुए का मुख बाहर की तरफ हो जाए तो इससे धन एकत्र करने में दिक्कत होती है।

यह भी पढ़ें

अंक ज्योतिष: दान पुण्य के कार्यों में आगे रहते हैं इस मूलांक के लोग, समाज में खूब होता है इनका नाम





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top