Tuesday Horoscope 24 January: आप सोच रहे हैं कि आपका आज का दिन कैसा बीतेगा तो सितारों की चाल के आधार (Tuesday Rashifal) पर इसके बारे में बता रहे हैं उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास। इस दैनिक राशिफल (Daily Rashifal)के अनुसार आज का दिन कई राशि के लोगों के लिए अनुकूल है, धन आगम का योग आज आपकी परेशानियों को दूर कर सकता है। आइये आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) में जानते हैं विभिन्न जातकों की राशि पर भविष्यवाणी।
वृश्चिक राशि : Tuesday Horoscope के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन प्रेम-प्रसंग के अनुकूल है। आज की गई यात्रा-निवेश सफल रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी, जोखिम न लें। कारोबार के विस्तार के लिए धन संग्रह करने में सफल होंगे।
धनु: धनु राशिफल के अनुसार आपके लिए न चाहते हुए भी फालतू खर्च बढ़ेगा। मामूली चोट, विवाद आदि से हानि संभव है। कुसंगति कष्टकारक रहेगी, जोखिम न लें। मंगलवार राशिफल के अनुसार 24 जनवरी को धनु राशि के जातक के लिए तीर्थयात्रा का योग बन रहा है। परिवार के प्रति सजग रहने की जरूरत है।
