भोपालPublished: Sep 19, 2023 06:53:43 pm
भाद्रपद शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन ऋषि पंचमी मनाई जाती है। वैसे तो स्त्री और पुरुष दोनों पाप निवृत्ति के लिए यह व्रत रखते हैं। लेकिन मान्यता है कि इस व्रत को रखने से महिलाओं से जुड़े दोष से उन्हें विशेष तौर पर मुक्ति मिल जाती है। यह व्रत कल यानी 20 सितंबर को है। आइये जानते हैं क्या है वह दोष और ऋषि पंचमी व्रत का मुहूर्त और पूजा विधि क्या है?
ऋषि पंचमी कल, जानें कैसे रखें व्रत
कब है ऋषि पंचमी
पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष पंचमी की शुरुआत मंगलवार 19 सितंबर 2023 को शाम 5.13 बजे हो रही है और यह तिथि 20 सितंबर को शाम 5.46 बजे संपन्न हो रही है। इसलिए उदया तिथि में ऋषि पंचमी व्रत बुधवार 20 सितंबर को पड़ेगा। इस दिन ऋषि पञ्चमी पूजा मुहूर्त सुबह 10:44 बजे से दोपहर 01:11 बजे तक यानी 2 घंटे 27 मिनट का पूजा मुहूर्त है। कुछ पंचांग में पूजा मुहूर्त सुबह 11.19 बजे से 1.45 बजे तक बताया जा रहा है।
