भोपालPublished: Jan 28, 2023 05:01:36 pm
Aaj Ka Rashifal 29 January: आप सोच रहे हैं कि रविवार 29 जनवरी का दिन कैसे बीतेगा तो आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal 29 January) में हम लाए हैं आपके सवाल का जवाब। उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास से बातचीत के आधार पर हम पेश कर रहे हैं दैनिक राशिफल (Daily Rashifal) , जिसमें सितारों की चाल के आधार पर आज के दिन की भविष्यवाणी (Predictions Today) की गई है।
aaj ka rashifal
मेष : रविवार राशिफल मेष के अनुसार पं. चंदन श्याम नारायण का कहना है कि 29 जनवरी को कोई आकस्मिक बड़ा खर्च आपके सामने आ सकता है। कार्यस्थल पर आपकी व्यस्तता रहेगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। विवाद न करें। परिवारिक क्लेश हो सकता है। ध्यान दें।
