Published: Aug 12, 2023 06:12:53 pm
साल 2023 के 8वें महीने यानि के 13वेें दिन 13 अगस्त 2023 को रविवार है। ऐसे में इस दिन का राशिफल सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन में काफी खास रहने वाला है।
Astrology : अगस्त की 13 तारीख को रविवार है, ज्योतिष में रवि यानि सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है। वहीं कुंडली में यह मान-सम्मान व अपमान के कारक माने गए हैं और इस दिन की कारक देव स्वयं सूर्य नारायण हैं। वहीं सूर्य देव आने वाले चंद दिनों में – 17 अगस्त को- अपना राशि परिवर्तन करते हुए अपने ही स्वामित्व की राशि सिंह में जाने वाले हैं। ऐसे में आज का राशिफल आपके जीवन की घटनाओं का पूर्वानुमान बता सकता है।
