Published: Aug 10, 2023 04:36:27 pm
– अगस्त महीने के ग्यारहवेें दिन यानि शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 का राशिफल आपके जीवन में काफी खास रहने वाला है। अगस्त की 11 तारीख को शुक्रवार है, ज्योतिष में शुक्र को राक्षस गुरु माना गया है।
कुंडली में शुक्र भाग्य के कारक माने गए हैं और इस दिन की कारक देवी माता लक्ष्मी हैं। ऐसे में आज का राशिफल आपके जीवन की घटनाओं का पूर्वानुमान बता सकता है। ध्यान रहे कि कुंडली में चंद्र की स्थिति पर ही हर जातक की राशि निर्भर रहती है। ऐसे में यहां ये भी समझ लें कि हर दिन का राशिफल भी सभी 9 ग्रहों के मंत्री चंद्र की गणना पर ही निर्भर करता है। वहीं शुक्रवार का दिन किसी राशि के जातकों के लिए बेहद विशेष रहने वाला है तो कुछ राशि के जातकों के लिए ये दिन समस्या बढ़ाने वाला हो सकता है, जिसे आज के राशिफल में आप पढ़ सकते हैं। इस दैनिक राशिफल को पेश कर रहे हैं उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास…
