धर्म-ज्योतिष

these people have golden heart, Maa Lakshmi always kind to them | बड़े साफ दिल होते हैं इस अक्षर के नाम वाले लोग, मां लक्ष्मी इन पर खूब रहती हैं मेहरबान

open-button


ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो साफ दिल के होते हैं। इन्हें जीवन में किसी चीज का लालच नहीं होता। इन लोगों की खासियत ये होती है कि ये छोटी-छोटी चीजों में खुश हो जाते हैं।

नई दिल्ली

Published: March 03, 2022 02:04:18 pm

हर व्यक्ति के जीवन में नाम का खास महत्व होता है। क्योंकि ये नाम ही व्यक्ति की पहचान बाता है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार हर नाम के लोगों की अपनी अलग-अलग विशेषताएं होती हैं। खासकर नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे अक्षर के नाम के लोगों के बारे में जो बेहद साफ और सच्चे दिल के होते हैं। कभी झूठ नहीं बोलते। अपने माता-पिता के ये लोग हर सपने पूरे करते हैं। जानिए ये किस अक्षर के नाम वाले लोग हैं।

Name Astrology, lucky names, lucky hindu names, astrology, ज्योतिषशास्त्र, lucky name people,

इस अक्षर के नाम वाले लोग करियर में बहुत अच्छा नाम कमाते हैं।

L अक्षर के नाम वाले लोगों का स्वभाव: विशेषज्ञों की मानें तो जिन लोगों का नाम L अक्षर से शुरू होता है वो साफ दिल के होते हैं। इन्हें जीवन में किसी चीज का लालच नहीं होता। इन लोगों की खासियत ये होती है कि ये छोटी-छोटी चीजों में खुश हो जाते हैं। ये लोग कल्पनाशील होते हैं। अपने माता-पिता और भाई-बहनों से काफी प्यार करते हैं। उनकी खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इन्हें हर जगह मान-सम्मान प्राप्त होता है। ये लोग साहित्य प्रेमी होते हैं।

L अक्षर के नाम वाले लोगों की राशि: जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ये होता है उनमें से अधिकतर लोगों की राशि मेष होती है। अगर आपका नाम आपकी कुंडली के हिसाब से रखा गया है तो निश्चित ही आपकी राशि मेष होगी। जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ, ल होता है उनकी राशि मेष मानी जाती है।

कैसा होता है इस नाम के लोगों का करियर? L अक्षर के नाम वाले लोग अत्याधिक मेहनती होते हैं। अगर ये ठान लें तो जो चाहे वो हासिल कर सकते हैं। ये करियर में बहुत अच्छा नाम कमाते हैं। इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। अगर ये ऐसी जगह काम करते हैं जहां इनका कोई बॉस न हो यानी ये जो करें वो खुद के दम पर करें ऐसे जगह ये खूब सफलता हासिल करते हैं। ये अच्छे प्रबंधक भी होते हैं। कार्यक्षेत्र में सीनियर इनसे बहुत प्रसन्न रहते हैं।

आर्थिक स्थिति: इन लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है। इनके जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। ये मेहनत करके अच्छा धन कमाने में सफल रहते हैं। ये पैसा कमाने के साथ-साथ पैसा बचाने में भी माहिर माने जाते हैं।

प्रेम के मामले में कैसे होते हैं? इस नाम के लोग बेहद रोमांटिक होते हैं। ये एक समर्पित जीवनसाथी बनते हैं। अपने लव पार्टनर की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ये अपने पार्टनर के दिल पर राज करते हैं। ये जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं उसके साथ शादी के बंधन में बंध जाते हैं।

यह भी पढ़ें

2022 से 2025 तक इन 3 राशियों पर रहेगी शनि साढ़े साती, कर लें ये जरूरी उपाय

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top