धर्म-ज्योतिष

Such a Luck line Makes A Person Rich, See Where This Line Is In Hand | हस्त रेखा शास्त्र: ऐसी भाग्य रेखा व्यक्ति को बनाती है धनवान, देखें हाथ में कहां होती है ये लाइन

open-button


हस्तरेखा शास्त्र: व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा यदि मणिबंध अर्थात कलाई के पास से होकर सीधे शनि पर्वत तक जाती है तो ऐसा व्यक्ति अपनी ज़िंदगी में सभी कार्यों में तरक्की हासिल करता है। लेकिन ये रेखा मध्य में कहीं भी टूटनी नहीं चाहिए।

नई दिल्ली

Updated: March 03, 2022 01:04:55 pm

आपके हाथ में कुछ ऐसी रेखाएँ अथवा चिन्ह होते हैं जो आपके स्वभाव और भाग्य के बोधक होते हैं। लेकिन हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी लकीरें भी होती हैं जो हर किसी के हाथ में मौजूद नहीं होती हैं। वहीं ये खास रेखाएँ जिस भी व्यक्ति के हाथ में होती हैं उसकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होती है। ऐसे लोगों को कभी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। तो आइए जानते हैं हाथ में कहाँ पाई जाती हैं ये रेखाएँ और क्या हैं इनके संकेत…

bhagya rekha in hand, hast rekha shastra, palmistry lines meaning, palmistry lines money, bhagya rekha konsi hoti hai, dhan sampatti, bhagya rekha hast rekha gyan,

हस्त रेखा शास्त्र: ऐसी भाग्य रेखा व्यक्ति को बनाती है धनवान, देखें हाथ में कहां होती है ये लाइन

  • व्यक्ति की हथेली पर ये भाग्य रेखाएँ कलाई के पास से, चंद्र पर्वत, मणिकर्ण, जीवन रेखा और शुक्र पर्वत अथवा हृदय रेखा से शुरू होती हैं। परंतु ये भाग्य रेखाएँ शनि पर्वत पर या इसके समीप कहीं खत्म होनी चाहिए।

palm.jpg

  • हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा यदि मणिबंध अर्थात कलाई के पास से होकर सीधे शनि पर्वत तक जाती है तो ऐसा व्यक्ति अपनी ज़िंदगी में सभी कार्यों में तरक्की हासिल करता है। लेकिन ये रेखा मध्य में कहीं भी टूटनी नहीं चाहिए। साथ ही इन लोगों को मेहनत करने पर उच्च पद की प्राप्ति का योग भी होता है।
  • अगर आपके हाथ में भाग्य रेखा शनि पर्वत तक जाने के बाद दो हिस्सों में बंट जाती है तो ये भी एक शुभ संकेत होता है। वहीं विभाजित रेखाओं में से एक रेखा गुरु पर्वत पर आनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो आपको समाज में काफी मान-सम्मान मिलता है। और कई तरीकों से धन प्राप्ति का संयोग भी बनता है।

यह भी पढ़ें: सामुद्रिक शास्त्र: नाभि और अंगूठे से लेकर इन जगहों पर तिल होना माना जाता है बेहद शुभ, पैसों की

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top