– नामकरण से पहले बाल-गोपाल की मनमोहक छवि को देखकर ऋषि गर्ग अपनी सुधबुध खो बैठे थे
हर वर्ष भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन पूरे धूमधाम से कान्हा की पालकी सजाते हैं और उनका शृंगार किया जाता है। कृष्ण ने माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया था, लेकिन उनका लालन-पालन मां यशोदा ने किया था। आइए जानते हैं, भगवान कृष्ण का नामकरण किसने किया था।
