भोपालPublished: Jan 23, 2023 08:23:38 pm
ग्रहों के शुभ फल नहीं देने से आप परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय (Shubh Fal Upay)बता रहे हैं जो आपकी किस्मत बदल देंगे। इन उपायों को अपनाना भी (remedy for good luck) आसान है।

remedy for good luck
Shubh Fal Upay: आज हम आपको पीपल का उपाय बता रहे हैं, यह उपाय पर्यावरण भी बचाएगा और आपके जीवन से कष्ट भी मिटाएगा (remedy for good luck) ।
पीपल पौधाः यदि किसी व्यक्ति की कुंडली के ग्रह अशुभ फल दे रहे हैं तो ऐसे व्यक्ति को किसी सार्वजनिक स्थान मंदिर, पार्क आदि में पीपल का पौधा रोप देना चाहिए। इसके बाद इस पौधे को लगातार पानी देते रहे हैं, यह ऐसा उपाय है जो पर्यावरण भी बचाएगा और आपके जीवन का कष्ट भी मिटाएगा(Household Remedy) । मान्यता है कि जैसे जैसे पौधा बड़ा होगा उससे फल आना शुरू होंगे, वैसे वैसे आपकी किस्मत बदलती जाएगी।
