शनि आपकी लग्न राशि में गोचर करेगा। ये अवधि इस राशि के विवाहित जातकों के लिए अनुकूल रहेगी। इस दौरान आपका अपने लव पार्टनर के साथ बेहतर ताल-मेल रह सकता है। वहीं पेशेवर जीवन में आपको तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके जीवन में इस दौरान आलस्य और सुस्ती हावी रह सकती है। कड़ी मेहनत से ही लाभ प्राप्त होगा। इसलिए कमर कस लें। जुलाई माह में शनि वापस से आपके बारहवें भाव में गोचर करेगा। ये अवधि आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकती है। जो लोग अंतर्राष्ट्रीय या बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं उन्हें इस दौरान विशेष लाभ प्राप्त होता नजर आ रहा है। 12 जुलाई से लेकर 16 जनवरी 2023 तक की अवधि आपके लिए शुभ रहेगी।
17 जनवरी 2023 को शनि फिर से अपनी गोचर राशि कुंभ में वापस आ जायेंगे। जिससे आपके कष्ट फिर से बढ़ने लगेंगे। शनि साढ़े साती का कष्टदायी चरण आप पर 29 मार्च 2025 तक रहेगा। इस दौरान आपको बेहद ही सावधान रहना होगा। खासकर कार्यक्षेत्र में आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी। आपके शत्रु आपकी इमेज खराब करने की साजिश रच सकते हैं। इस दौरान कोई बड़ी नुकसान होने की भी संभावना रहेगी। पैसों के लेन-देन में सतर्क रहना होगा। साथ ही किसी करीबी से धोखा मिलने के आसार हैं। इसलिए किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें।
यह भी पढ़ें
30 साल बाद घर वापसी कर रहे हैं शनि देव, जानें किन राशियों पर रहेगा शनि साढ़े साती का प्रभाव
