भोपालPublished: Dec 26, 2022 02:04:22 pm
Shani Sadhe Sati 2023: 17 जनवरी को शनि गोचर 2023 होने वाला है। शनि राशि परिवर्तन का लोगों के जीवन पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। शनि देव इस दिन अपनी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ मिथुन और तुला राशि के जातकों पर से ढैया खत्म हो जाएगी और धनु राशि से शनि की साढ़े साती भी खत्म हो जाएगी। इसी के साथ एक सवाल जेहन में उठता होगा कि नव वर्ष 2023 में शनि की साढ़े साती किस राशि पर शुरू हो रही है, जिसके लिए आने वाले साढ़े सात साल कष्टकारी हो सकते हैं।

शनि साढ़े साती के उपाय
भोपाल. ज्योतिषियों के अनुसार शनि की महादशा को शनि की साढ़े साती कहा जाता है। हर व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी शनि की साढ़े साती और ढैय्या आती है। शनि की महादशा को कष्टकारी माना जाती है, हालांकि शनि न्याय के देवता हैं।
