Home / Astrology and Spirituality
भोपालPublished: Jan 30, 2023 06:16:04 pm
Shani Ast 2023: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शनि अस्त 30 जनवरी को रात 12.02 बजे कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे। कुंभ राशि के ग्यारहवें भाव में शनि देव का शासन है। इससे शनि अस्त 2023 (Shani Grah Ast january) का कुंभ राशि पर बड़ा असर पड़ेगा। आइये जानते हैं की किन राशियों पर क्या अशुभ प्रभाव पड़ेगा ।
shani grah ast
मेषः शनि के कुंभ राशि में अस्त होने से जातकों को छिपे हुए शत्रुओं या अनिश्चतता के कारण पेशेवर जीवन में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। प्रमोशन या वेतन मिलने में देरी, बच्चों की शिक्षा पर धन खर्च या शेयर मार्केट में हानि हो सकता है।
