धर्म-ज्योतिष

Saturn transit in Capricorn (July 12, 2022 to January 17, 2023): Know on whom will Shani Sade Sati and on whom Shani Dhaiya | शनि का मकर में गोचर (12 जुलाई 2022 से 17 जनवरी 2023): जानें किन पर रहेगी शनि साढ़े साती तो किन पर शनि ढैय्या

open-button


12 जुलाई से 17 जनवरी 2023 तक इन राशियों पर रहेगी शनि ढैय्या: इस दौरान मिथुन और तुला राशि वालों पर शनि ढैय्या रहेगी। जबकि कर्क और वृश्चिक वाले इससे मुक्त रहेंगे। 17 जनवरी को जब शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तब इन दोनों राशियों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी। वहीं मिथुन और तुला वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी।

इन राशियों पर रहेगी शनि साढ़े साती: इस 6 महीने की अवधि में धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। जिसमें धनु वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण, मकर वालों पर दूसरा चरण तो कुंभ वालों पर इसका पहला चरण रहेगा। बता दें शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं और हर चरण की अवधि ढाई साल की होती है।

शनि के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय:
-शनि देव की रोज पूरा करें।
-शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
-शनि मंत्रों का उच्चारण करें।
-शनि से संबंधित वस्तुओं को गरीबों को दान करें।
-किसी का अपमान न करें।
-महिलाओं और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें।

यह भी पढ़ें

ऐसी 3 राशियां जिन पर देवी-देवताओं की मानी जाती है विशेष कृपा, भोगते हैं सारे सुख

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top