Published: Sep 15, 2023 04:57:03 pm
– शनिवार का दिन शनिदेव की पूजा के अलावा शनि को संचालित करने वाली देवी मां काली के अतिरिक्त हनुमानजी व भैरव बाबा की पूजा के लिए काफी खास है
Saturday Rashifal 16 Sep. 2023– सितंबर महीने के शनिवार, 16 सितंबर 2023 का राशिफल आपके जीवन में काफी खास रहने वाला है। ऐसे में जहां इस दिन हिंदू कैलेंडर के आधार पर सुबह 09:17 AM तक भाद्रपद माह की प्रतिपदा रहेगी वहीं उसके बाद द्वितीया लग जाएगी। शनिवार का दिन होने के कारण यह दिन शनिदेव की पूजा के अलावा शनि को संचालित करने वाली देवी मां काली के अतिरिक्त हनुमानजी व भैरव बाबा की पूजा के लिए काफी खास है। वहीं ऐसे में आज का राशिफल आपके जीवन की घटनाओं का पूर्वानुमान बता सकता है। ध्यान रहे कि कुंडली में चंद्र की स्थिति पर ही हर जातक की राशि निर्भर करती है। ऐसे में यहां ये भी समझ लें कि हर दिन का राशिफल भी सभी 9 ग्रहों के मंत्री चंद्र की गणना पर ही निर्भर करता है। वहीं शनिवार का दिन 3 राशि के जातकों के लिए अति विशेष होने का संकेत दे रहा है, जिसे आज के राशिफल में पढ़ें। इस दैनिक राशिफल को पेश कर रहे हैं उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास…
