भोपालPublished: Jan 29, 2023 06:16:10 pm
30 जनवरी से पांच फरवरी का सप्ताह कुछ राशि के जातक के लिए शानदार है तो कुछ राशियों के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि ज्यादातर के लिए यह सप्ताह गुडलक वाला है तो आइये साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) में जानते हैं आपका साप्ताहिक भविष्य फल (Saptahik Rashifal)।
saptahik rashifal
तुलाः इस सप्ताह तुला राशि के जातक को धैर्य रखने की जरूरत है। ज्योतिषियों के अनुसार इस राशि के जातक वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें, आज का काम कल टालने की प्रवृत्ति से बचें। कार्यक्षेत्र में किसी असहमति पर भी विनम्रता से पेश आएं। सप्ताह के मध्य में छोटी यात्रा हो सकती है, हालांकि वह सुखदायी होगी। भूमि भवन के क्रय विक्रय की योजना बना रहे हैं या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सप्ताह के आखिर में योजना सफल हो सकती है। कामकाजी महिलाओं को इस सप्ताह अधिक सफलता मिल सकती है।
