भोपालPublished: Oct 14, 2023 06:19:12 pm
Saptahik Ank Rashifal 15 to 21 October के अनुसार आने वाले सात दिन कुछ मूलांक के जातकों के लिए बेहद शुभ हैं, इन पर ग्रहों की कृपा बरस रही है, जिससे व्यापार से नौकरी तक में खुशियां बरस रहीं हैं और कुछ के लिए अगले सात दिन बेहद मुश्किल रहने वाले हैं तो साप्ताहिक अंक ज्योतिष से अपनी बर्थ डेट से जानें कि आपके लिए कैसे रहेंगे अगले सात दिन..
साप्ताहिक अंक राशिफल 15 से 21 अक्टूबर 2023
ऐसे जानिए अपना मूलांक
अंक ज्योतिष के अनुसूर किसी शख्स का जन्म जिस भी तारीख को हुआ है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह उसका मूलांक कहलाता है। उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति का जन्म यदि किसी महीने की 29 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 2+9 = 11= 1+1= 2 होगा।
