धर्म-ज्योतिष

Pukhraj Ratn Fayada Pukhraj Pahanane Ka Niyam | विद्यार्थियों, युवाओं की किस्मत बदल देता है यह रत्न पर यह भी जानना जरूरी

script


Home / Astrology and Spirituality

locationभोपालPublished: May 26, 2023 10:07:13 pm

रत्न शास्त्र में रत्नों का महत्व बताया गया है। हर रत्न का किसी न किसी ग्रह से संबंध है, इस लिहाज के हम आज ऐसे रत्न के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों की किस्मत चमका देता है, लेकिन पहनने से पहले इसके बारे में कुछ बातों को जानना जरूरी है वर्ना दिक्कत हो सकती है।

yellow_sapphire_1.jpg

पुखराज रत्न पहनने के फायदे के साथ नुकसान भी जानना जरूरी

Pukhraj Ratn: भारतीय ज्योतिष में पुखराज को देवगुरु बृहस्पति का रत्न माना जाता है। माना जाता है कि यह रत्न बृहस्पति ग्रह के शुभ प्रभावों को बढ़ाकर सकारात्मक फल दिलाता है। ज्योतिष के अनुसार रत्न पहनने वाले को सूट करें तो रंक से राजा बना सकते हैं, लेकिन यदि किसी को शुभ फल न दें तो काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इन रत्नों को पहनने से पहले ज्योतिषियों की सलाह लेना जरूरी है। साथ ही यह भी जानना जरूरी है कि कौन सा रत्न किस राशि के जातक को और किस परिस्थिति में पहनना फायदेमंद हो सकता है। आइये जानते हैं लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पं. उमाशंकर मिश्र से कि पुखराज किसे पहनना चाहिए और किसे नहीं, साथ ही पुखराज पहनने से क्या लाभ होते हैं।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top