धर्म-ज्योतिष

People of These Zodiac Signs Should Keep Fast On Saturday | इन राशि वालों के लिए बहुत फलदायक माना जाता है शनिवार का व्रत, जानें सही विधि और उपाय

open-button


ज्योतिष शास्त्र: शनिवार का दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए शनिवार का व्रत करना बहुत फलदायी होता है।

नई दिल्ली

Updated: April 16, 2022 11:24:54 am

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग देवी-देवताओं और ग्रहों को समर्पित हैं। इसी प्रकार शनिवार का दिन शनिदेव और भैरव बाबा की पूजा के लिए शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इंसान के कर्म के आधार पर शनिदेव प्रसन्न होकर या क्रोधित होकर उसे कर्मों का फल देते हैं। कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति आपके पक्ष में होने से व्यक्ति सभी कार्यों में सफल होता है। शनिदेव की कृपा से कार्यों में आने वाले सभी विघ्न दूर होते हैं। साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए शनिवार का व्रत करना बहुत लाभदायक माना गया है। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां और शनिवार का व्रत करने की सही विधि…

शनिवार व्रत, saturday fast, किसे शनिवार का व्रत करना चाहिए, शनि देव, ज्योतिष शास्त्र, शनिवार मंत्र, शनिवार उपाय, shani dev upay, astro tips in Hindi, शनि की साढ़े साती, धन लाभ,

इन राशि वालों के लिए बहुत फलदायक माना जाता है शनिवार का व्रत, जानें सही विधि और उपाय

किन राशियों को करना चाहिए शनिवार का व्रत

1. शनि ग्रह मकर और कुंभ राशि का स्वामी होने के नाते शनिवार का व्रत करना इन दोनों राशियों के जातकों के लिए लाभदायक होता है।

2. वहीं तुला राशि शनि ग्रह की उच्च राशि है और मेष में शनि नीच का होता है। ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में शनि नीच का होता है उन्हें भी शनिवार का व्रत करना चाहिए।

3. जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही हो या जिनकी कुंडली में किसी भी प्रकार का पितृदोष हो, उन्हें भी शनिवार का उपवास करना चाहिए।

4. घर की कलह क्लेश से परेशान और कर्जे में डूबे हुए लोगों को भी शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का व्रत करना अच्छा माना जाता है। इससे आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं।

शनिवार व्रत विधि-

शनिवार का व्रत करने वाले लोग इस दिन सुबह जल्दी उठकर और स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र पहनें। इसके बाद ही किसी पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें। तत्पश्चात लोहे धातु से बनी शनि देव की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं और फिर इस मूर्ति को चावल या अक्षत से बनाए गए 24 दलों के कमल पर विराजमान करें। इसके बाद शनि देव पर काले तिल, फूल, तेल आदि चढ़ाकर धूप, दीप जलाकर आरती करें। शनिदेव की पूजा करने के बाद पीपल के वृक्ष के तने पर सूत के धागे को बांधते हुए 7 परिक्रमा करें।

शनिवार को करें इस मंत्र का जाप:
ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:।

शनिवार उपाय:
शनिवार का व्रत करने वाले लोग इस दिन सर्वप्रथम भगवान भैरव की उपासना के बाद शनि की शांति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सकते हैं। शनिवार के दिन सभी बाधाओं से मुक्ति के लिए काला कपड़ा, लोहे की वस्तु, तेल, जूता, उड़द की दाल आदि का दान देना शुभ माना जाता है। साथ ही कौवे को रोटी खिलाएं।

यह भी पढ़ें

 

लक्ष्य हासिल करने तक डटे रहते हैं इन राशियों के लोग, करियर के प्रति होते हैं बड़े महत्वाकांक्षी

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top