धर्म-ज्योतिष

People born on these dates earn a lot of money by doing risky work, Mars has a special effect | इन तारीख में जन्मे लोग रिस्क वाले काम से खूब कमाते हैं पैसा, मंगल ग्रह का रहता है विशेष प्रभाव

open-button


जीवन में आने वाली हर परिस्थिति का ये डटकर सामना करते हैं। इनकी आवाज थोड़ी ऊंची होती है। ये बोलने चालने में माहिर होते हैं। अपने स्वभाव से किसी का भी दिल जीत लेते हैं। इनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है। ये जहां जाते हैं वहां सभी की नजर में आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। इनका स्वभाव हंसमुख होता है। साथ ही सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का होता है। वैसे तो ये अमूमन हंसी-मजाक के मूड में रहते हैं लेकिन अगर एक बार गुस्सा आ जाए तो ये किसी को नहीं छोड़ते।

इनकी लाइफ में उतार-चढ़ाव हमेशा बने रहते हैं। लेकिन ये जीवन में आने वाले हर संघर्षों का डटकर सामना करते हैं। इनके पास जमीन जायदाद की कोई कमी नहीं होती। ये ससुराल पक्ष से भी खूब लाभ कमाते हैं। ये खूब पैसा खर्च भी करते हैं लेकिन फिर भी इनके पास धन की कमी नहीं होती। इनकी आर्थिक स्थिति आजीवन अच्छी बनी रहती है।

यह भी पढ़ें

अंकज्योतिष: इन तारीख में जन्मे लोग जल्दी दौलत-शोहरत कर लेते हैं हासिल, धन के देवता कुबेर रहते हैं मेहरबान

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top