भोपालPublished: Dec 26, 2022 11:07:00 am
स्कंद षष्ठी पूजा 28 दिसंबर को है। इस दिन नियत तिथि पर स्कंद षष्ठी व्रत (skand sashthi vrat) रखा जाएगा। पौष स्कंद षष्ठी व्रत संतान प्राप्ति और संतान को कष्टों से बचाने वाला माना जाता है। पढ़ें स्कंद पूजा मंत्र और पूरी विधि।

स्कंद षष्ठी पूजा
Skand Shashthi Vrat: हर महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी कही जाती है, इसे कुमार षष्ठी भी कहते हैं । यह तिथि भगवान शंकर के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय की पूजा के लिए समर्पित है। स्कंद कार्तिकेय का ही एक नाम है। ये मंगल ग्रह और इस तिथि के स्वामी हैं।
