भोपालPublished: Mar 17, 2023 09:48:09 pm
एकादशी तिथि भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा से श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है। इसमें भी चैत्र कृष्ण एकादशी बेहद खास है, जिसे पापमोचनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। पापमोचनी एकादशी व्रत से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है। माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है, इस दिन पापमोचनी एकादशी उपाय (remedies of ekadashi ) से भगवान विष्णु आसानी से प्रसन्न होते हैं, जिससे भक्त का सोया भाग्य जाग जाता है तो आइये जानते हैं भाग्य को जगाने वाले पापमोचनी एकादशी उपाय(Papmochani Ekadashi Upay)।
papmochani ekadashi
Papmochani Ekadashi Upay: धार्मिक ग्रंथों में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा के लिए कई उपाय बताए गए हैं। इनमें से पोपमोचनी एकादशी के उपायों को अपनाएं तो हर संकट दूर हो जाएगा और घर में सुख समृद्धि आएगी।
