धर्म-ज्योतिष

Numerology Weekly Prediction date of birth based ank rashifal aries | Numerology Weekly Prediction: आपके जन्म की तारीख एक, दो, तीन, दस या 19 है तो कैसा रहेगा आपके लिए यह वीक, किस तारीख के शख्स को शेयर से होगा लाभ

script


locationभोपालPublished: May 28, 2023 06:18:58 pm

अंक ज्योतिष कहता है कि आपकी डेट ऑफ बर्थ का आपके भाग्य से गहरा रिश्ता है, क्योंकि हर नंबर किसी न किसी ग्रह से प्रभावित होती है तो अंक ज्योतिष के आकलन से अपनी जन्मतिथि के आधार पर जानिए 28 मई से 3 जून के बीच अपना भाग्य। इसके लिए पढ़िए साप्ताहिक अंक राशिफल (Weekly Numerology Prediction 28may93june)

date_of_birth.jpg

डेट ऑफ बर्थ से जानिए 28 मई से 3 जून के बीच कैसा रहेगा आपका भाग्य।

मूलांक 1
यदि आपका जन्म किसी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है यानी आपका मूलांक 1 है तो 28 मई से 3 जून का समय आपके लिए शानदार है। अंक ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते मूलांक एक के जातक सभी बाधाओं को दूर करने में सफल होंगे। आपके फैसले भी सूझबूझ भरे होंगे, जिसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आत्मविश्वास से भरे रहेंगे, नई ऊंचाई छूने में सफल होंगे। इस हफ्ते नई जिम्मेदारी मिल सकती है। सभी कार्य आसानी से पूरा करने में सक्षम बनेंगे। कई यात्राओं के भी योग बनेंगे। इस सप्ताह मूलांक 1 के जातकों का प्रेम जीवन सुखद रहेगा। पार्टनर के साथ खुलकर बात रख सकेंगे। रिश्ते में सामंजस्य स्थापित होगा।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top