Vastu Tips: कार्यस्थल पर की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां नेगेटिविटी फैलाकर आपकी तरक्की में बाधाएं उत्पन्न कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं किन गलतियों को सुधार कर आप अपने करियर में सफलता हासिल कर सकते हैं…
नई दिल्ली
Updated: April 13, 2022 01:29:26 pm
करियर, जॉब या नौकरी सभी क्षेत्रों में वास्तु से जुड़ी कई चीजों का महत्व बताया गया है। वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से व्यापार अथवा नौकरी में सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसके विपरीत आपके द्वारा कार्यस्थल पर की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां नेगेटिविटी फैलाकर आपकी तरक्की में बाधाएं उत्पन्न कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं किन गलतियों को सुधार कर आप अपने करियर में सफलता हासिल कर सकते हैं…

Vastu Tips: कुर्सी पर क्रॉस लेग बैठने से काम पर पड़ता है गलत प्रभाव, कार्यस्थल पर इन गलतियों को सुधारकर मिलते हैं कई लाभ
1. क्रॉस लेग बैठना छोड़ दें
यदि आप काम करते समय ऑफिस में या घर पर भी कुर्सी पर क्रॉस लेग करके बैठते हैं, तो इस आदत को आज ही बदल डालें। क्योंकि बैठने का ये तरीका आपके काम में रोड़े डाल सकता है। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार दफ्तर में हाई बैक चेयर पर बैठना करियर के लिए अच्छा माना जाता है।
2. उत्तर दिशा में बैठकर करें काम
करियर ग्रोथ के लिए काम करते समय उत्तर दिशा में बैठना लाभप्रद माना जाता है। साथ ही ध्यान रखें कि आपकी कुर्सी के पीछे वाली दीवार पर कोई खिड़की ना हो।
3. अपने गैजेट्स का रखें ख्याल
आपकी काम से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यानी लैपटॉप या फोन आदि से जुड़ी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने लैपटॉप या फोन को दफ्तर के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि कार्यस्थल की टेबल पर तार उलझे हुए नहीं होने चाहिएं।
4. बैडरूम के बगल में ना हो वर्कप्लेस
वास्तु शास्त्र के अनुसार वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपके काम की टेबल का बेडरूम के बगल में होना काम के प्रति आपकी एकाग्रता को भंगी करता है। इसलिए घर से काम कर रहे हैं तो अपना वर्कप्लेस बेडरूम के बगल में ना बनाएं। साथ ही काम के लिए केवल स्क्वायर या आयताकार मेज का ही इस्तेमाल करें।
अगर सूट कर जाए तो 30 दिनों के अंदर अपना कमाल दिखाने लगता है ये रत्न, जानिए किसे करना चाहिए धारण
अगली खबर
