धर्म-ज्योतिष

Mulank-8 : advantages and disadvantages, Lucky number and colour | मूलांक 8 वालों पर बनी रहती है शनि देव की विशेष कृपा, यहां जानें किन क्षेत्रों में बनाए कॅरियर

script


Home / Astrology and Spirituality

locationभोपालPublished: Jan 28, 2023 03:55:47 pm

इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है, मूलांक 8 के बारे में वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं। एस्ट्रोलॉजिस्ट और न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं कैसा होता है आपका स्वभाव, किस क्षेत्र में बनाना चाहिए कॅरियर। साथ ही आपका लकी अंक, रंग, दिन और तारीख भी…

number_eight.jpg

शनि को सभी ग्रहों में सबसे विशेष माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि को मकर और कुंभ राशि का स्वामी माना गया है। जबकि तुला राशि शनि की प्रिय राशि मानी गई है। वहीं अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मूलांक 8 को शनि का अंक माना गया है। शनि का इस अंक से गहरा नाता है। इस अंक में जन्म लेने वाले लोगों पर शनि की कृपा बनी रहती है। इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है, मूलांक 8 के बारे में वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं। एस्ट्रोलॉजिस्ट और न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं कैसा होता है आपका स्वभाव, किस क्षेत्र में बनाना चाहिए कॅरियर। साथ ही आपका लकी अंक, रंग, दिन और तारीख भी…



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top