धर्म-ज्योतिष

Monthly Horoscope Tula Rashi September Masik Rashifal 2023 Libra Family Life Investment and Career Job Prediction Hindi | Monthly Horoscope Tula September: निवेश भविष्य में दे सकता है घाटा, तुला राशि वालों का ऐसा रहेगा करियर

script


locationभोपालPublished: Aug 31, 2023 09:49:29 pm

सितंबर महीने में पांच प्रमुख ग्रहों सूर्य, बुध, मंगल, शुक्र और शनि की चाल में बदलाव होगा। इसमें बुद्धि के कारक ग्रह बुध और धन, विलासिता के कारक शुक्र दोनों एक ही राशि कर्क में मार्गी होंगे। वहीं, इसी महीने में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग भी बनेगा। इन सबका सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा, जिससे कुछ का किस्मत साथ देगी और कुछ का नहीं तो आइये सितंबर मासिक राशिफल में जानते हैं तुला राशि के लोगों के लिए कैसे रहेंगे आने वाले तीस दिन..

september_rashifal.jpg

सितंबर राशिफल 2023

तुला राशि पारिवारिक जीवन
सितंबर महीने में तुला राशि के जातकों को गलत संगति में पड़ने से बचना चाहिए वर्ना परिवार के सदस्यों में आपको लेकर गलत धारणा बन सकती है। परिवार में किसी सदस्य की आपके प्रति द्वेष भावना भी आ सकती है। इससे बचने के लिए विनम्र रहें और परिवार में सभी से खुलकर बात करें। सितंबर में आपको घर के किसी सदस्य के साथ दूसरे शहर में यात्रा करना पड़ सकता है। माह के अंत में किसी सदस्य के कारण घर में खुशी का माहौल रहेगा।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top