– डेढ़ महीने तक जमकर बरसेगा पैसा
– सूर्य का स्वराशि में गोचर, इन राशि वाले जातकों के बदलेंगेे दिन
– ग्रहों के राजा सूर्य देव अब 17 अगस्त को अपनी स्वराशि सिंह में गोचर करने जा रहे हैं।
Surya Transit August 2023: सूर्य को ज्योतिष में ग्रहों का राजा माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य मान-सम्मान के साथ ही नेतृत्व क्षमता, इच्छा शक्ति, स्वाभिमान, कॅरियर आदि के कारक देव हैं। एक ओर जहां कुंडली में सूर्य आत्मा का कारक माने गए हैं, तो वहीं सूर्य कलयुग के एकमात्र दृश्य देव है। ये आदि पंच देवों में से एक देव भी माने गए हैं। माना जाता है कि सूर्य का गोचर कई राशियों के सोए हुए भाग्य जागा देता है। ऐसे में सूर्य देव जल्द ही गुरुवार, 17 अगस्त को अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश करने वालेे हैं। वहीं 25 जुलाई से इस सिंह राशि में बुध भी मौजूद हैं, ऐसे में सूर्य के यहां आते ही बुधादित्य योग का निर्माण होगा।
