Home / Astrology and Spirituality
भोपालPublished: Mar 19, 2023 08:52:59 pm
16 मार्च को ग्रहों की स्थिति में ऐसा बदलाव हुआ (Mercury Sun and Jupiter conjunction) है, जिससे राशि चक्र की तीन राशियों को जबर्दस्त फायदा होने वाला है। इस आकाशीय घटना (Akashiy Ghatana) से तीन राशि के लोगों की किस्मत खुल जाएगी।
Akashiy Ghatana
बुध सूर्य और बृहस्पति युति (budh guru sury yuti): ग्रहों के राजा सूर्य और राजकुमार बुध के साथ देवगुरु बृहस्पति की 16 मार्च को 10 बजकर 33 मिनट से मीन राशि में युति बन रही है। इससे वृष, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों को जबर्दस्त फायदा होने वाला है। इन राशियों के लोगों की सोई किस्मत जाग जाएगी।
