Home / Astrology and Spirituality
Published: Aug 12, 2023 01:42:18 pm
फेंगशुई- इन उपायों से चमक जाएगी आपकी किस्मत
वास्तु टिप्स – पर्स में रखें पान का पत्ता, होगा यह बड़ा फायदा
चीन का वास्तु शास्त्र फेंगशुई है। वास्तु शास्त्र की ही तरह इसमें भवन निर्माण और भवन में रखी जाने वाली वस्तुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। यहां ये भी जान लें कि फेंग और शुई का शाब्दिक अर्थ है वायु और जल से है। फेंगशुई भी पंचतत्वों पर ही आधारित है। वहीं फेंगशुई में भी वास्तु शास्त्र की ही तरह घर और आस-पास की चीजों के बारे में बताया बया है। इसमें घर से जुड़ी उन चीजों के बारे में बताया गया है, जिनके संबंध मे मान्यता है कि इन्हें घर में रखने से गुड लक आता है।
