Home / Astrology and Spirituality
भोपालPublished: Jan 28, 2023 02:15:19 pm
ऐसे में अंक शास्त्र के हिसाब से किस अंक के लिए फरवरी का महीना कितना रोमांचक होने वाला है, पत्रिका.कॉम में बता रही हैं एस्ट्रोलॉजिस्ट और न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता…
इस बार फरवरी का महीना ज्योतिष शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल फरवरी में एक साथ कई ग्रहों की स्थिति बदल रही है। कुछ ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं तो कोई ग्रह अस्त और कोई उदय होगा। ग्रहों की इस स्थिति के बदलाव के साथ अंकों के योग संयोग का प्रभाव भी हर व्यक्ति पर पड़ेगा। इधर फरवरी में देश का बजट और लव का फेस्टिवल वैलेंटाइन्स डे भी रहेगा। ऐसे में अंक शास्त्र के हिसाब से किस अंक के लिए फरवरी का महीना कितना रोमांचक होने वाला है, पत्रिका.कॉम में बता रही हैं एस्ट्रोलॉजिस्ट और न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता…
