धर्म-ज्योतिष

Maa Dhumavati Jayanti 2023 Mahavidya Dumavati Ki Katha Puja Ke Mantra | Maa Dhumavati Jayanti 2023: इस महाविद्या ने निगल लिया था भगवान शिव को, जयंती पर जानिए पूजा का मंत्र और अद्भुत लीला

script


locationभोपालPublished: May 25, 2023 09:22:16 pm

माता पार्वती की दस महाविद्या में से एक सातवीं महाविद्या धूमावती (Maa Dhumavati) के नाम से जानी जाती है। इनका एक मंदिर मध्य प्रदेश के दतिया में भी है। इनकी लीला अद्भुत है तो मां धूमावती जयन्ती (Maa Dhumavati Jayanti) पर आइये जानते हैं माता धूमावती की कथा और धूमावती पूजा के मंत्र।

maa_dhumavati_temple.jpg

मां धूमावती जन्मोत्सव 28 मई 2023

धूमावती जन्मोत्सव (Maa Dhumavati Janmotsav)
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार माता धूमावती का प्राकट्योत्सव (धूमावती जन्मोत्सव) ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी है। यह तिथि 28 मई 2023 रविवार को पड़ रही है। इस दिन तंत्र साधना करने वाले विशेष रूप से माता की पूजा करेंगे, हालांकि गृहस्थ भी इनके सौम्य रूप की पूजा करते हैं। मान्यता है कि माता धूमावती सभी दुखों को दूर करती हैं और गरीबी से मुक्ति दिलाती हैं।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top