भोपालPublished: May 22, 2023 04:06:23 pm
प्रथम पूज्य गणेश को अनेक नामों से जाना जाता है, यहां गणेशजी के 108 नाम (Lord Ganesha 108 Names) पढ़िए और ध्यान करिए। मंगलमूर्ति, गणपति बप्पा कल्याण करेंगे।
विनायक चतुर्थी पर पढ़िए गणेशजी के 108 नाम
हर महीने की चतुर्थी तिथि को उत्साह के साथ भक्त विघ्ननाशक गणेश की पूजा करते हैं। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि संकष्टी तो शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी के रूप में मनाई जाती है। ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी मंगलवार 23 मई 2023 को है। मान्यता है कि इस दिन गणेशजी की पूजा अर्चना से विनायक भक्त के हर कष्ट दूर करते हैं और सुख समृद्धि प्रदान करते हैं। भगवान गणेश की पूजा में नाम जप का विशेष महत्व है, ये 108 नाम गणेशजी को प्रसन्न करते हैं और यश, कीर्ति, पराक्रम, वैभव प्रदान करते हैं तो आइये विनायक चतुर्थी पर जानें गणेशजी के 108 नाम, जिनका जप संकष्टी चतुर्थी और विनायक चतुर्थी के दिन करना चाहिए।
