1. लाल किताब के अनुसार रोजाना घर में सुबह-शाम कपूर जलाना सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। साथ ही इस उपाय द्वारा ग्रह कलेश को भी दूर किया जा सकता है।
2. लाल किताब के अनुसार कई बार वास्तु दोष के कारण भी जीवन में बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं। ऐसे में यदि घर में सीढ़ियां, द्वार अथवा रसोई आदि स्थानों से की दिशाएं गलत हैं तो इस स्थिति में उन स्थानों पर एक-एक कपूर की बट्टी रख दें। इससे वास्तु दोष का दुष्प्रभाव कम होता है।
3. भाग्य का साथ पाने के लिए घर में एक फिश एक्वेरियम रखना शुभ माना जाता है। साथ ही ध्यान रखें कि इस फिश एक्वेरियम में कुल मिलाकर 7 मछलियां रखें जिसमें 2 सुनहरे रंग की और 5 काले रंग की होनी चाहिएं।
4. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में शनि ग्रह के मजबूत रखने से सारी बलाएं टल जाती हैं। इसलिए कार्यों में सफलता के लिए आप अपने पर्स में शनि यंत्र रख सकते हैं या गले में पहन सकते हैं। इससे आपके जीवन में तरक्की के रास्ते खुलने लगेंगे।
5. व्यापार या नौकरी में आ रही रुकावट और धन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए लाल किताब के अनुसार प्रतिदिन तांबे के लोटे में पानी भरकर और इसमें शक्कर मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। माना जाता है कि इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने से भाग्य भी चमक उठता है।
आज का लव राशिफल: अपने दिल की बात होंठों तक लाएं क्योंकि आज का दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए है बड़ा अनुकूल
