भोपालPublished: May 24, 2023 05:58:26 pm
Kitchen Vastu tips right direction of stove water purifier and cooking: अगर आप भी नये घर की प्लानिंग कर रही हैं और सोच रही हैं कि किचन किस दिशा में होना चाहिए, तो आपके इस सवाल का जवाब इस लेख में मिल जाएगा। वास्तु शास्त्र के इस लेख में आज हम आपको बता रहे हैं कि घर में किचन किस दिशा में बनाना चाहिए, किचन में कहां आरओ या वाटर फिल्ट लगवाना चाहिए?
,,
Kitchen Vastu tips right direction of stove water purifier and cooking: वास्तु शास्त्र में स्पष्ट बताया गया है कि घर में कौन सा रूम कहां होना चाहिए। यदि वास्तु नियमों का पालन न किया जाए, तो यही घर या प्रतिष्ठान जी का जंजाल बनकर रह जाते हैं। परिवार के सदस्यों की नौकरी, तरक्की, आर्थिक स्थिति से लेकर आपस में प्रेम और अन्य संबंधों पर भी अपना नेगेटिव इफेक्ट डालते हैं। इसीलिए छोटा सा वास्तु दोष भी बहुत खतरनाक साबित होता है। ऐसे में यदि हम घर के वास्तु की बात करें, तो किचन तक का सही दिशा में होना अनिवार्य है। किचन यदि सही दिशा में हो, तो घर-परिवार में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है। रसोई की गलत दिशा घर की सुख-शांति तक छीन सकती है। घर के सदस्यों के बीच लड़ाई का कारण बन सकती है। ऐसे में वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना जरूरी हो जाता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें घर की किस दिशा में होना चाहिए किचन, कहां रखना चाहिए गैस चूल्हा, बर्तन और वॉटर फिल्टर…
