धर्म-ज्योतिष

Kartik Purnima is two days, know when to keep fast

दो दिन रहेगी कार्तिक पूर्णिमा, जानिए कब रखें व्रत और पूजा का शुभ मुहुर्त


पूर्णिमा तिथि 18 और 19 नवंबर को

 

कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है. सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का बहुत महत्व बताया गया है. कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान कर दान की परंपरा है. इस दिन व्रत रखकर दीपदान करने के साथ ही विष्णुजी और लक्ष्मीजी की पूजा का विधान है. कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण भी लग रहा है हालांकि देश में नहीं दिखने के कारण यह प्रभावी नहीं रहेगा.

इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन रहेगी. कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि 18 और 19 नवंबर को रहेगी। पूर्णिमा तिथि गुरुवार यानि 18 नवंबर को सुबह 11:10 पर प्रारंभ हो जाएगी और दिनभर रहेगी। 19 नवंबर को उदया तिथि होने से इस दिन भी पूर्णिमा तिथि ही मानी जाएगी. इसी कारण कार्तिक पूर्णिमा पर्व इस बार दो दिन मनाया जा रहा है। इसी दिन देव दिवाली भी मनाई जाती है।

ज्योतिषाचार्यों और सनातन धर्म के जानकारों के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर दीपदान करने की परंपरा है। 18 नवंबर को दीपदान की पूर्णिमा मनाई जानी चाहिए यानि गुरुवार को पूर्णिमा पर दीपदान की रस्म निभानी चाहिए। इस दिन लेन-देन, खरीदारी और निवेश के लिए भी शुभ मुहूर्त है। शुक्रवार को स्नान-दान पूर्णिमा मनाई जाएगी, इसी दिन व्रत रखना भी उत्तम रहेगा।

 

kartik-purnima.jpg

कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहे शुभ योग
19 नवंबर को सूर्योदय के समय पूर्णिमा तिथि होने से स्नान-दान और पूजापाठ व व्रत की पूर्णिमा रहेगी। खास बात यह है कि शुक्रवार को पूर्णिमा पर कई शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन छत्र योग रहेगा तथा चंद्रमा पर बृहस्पति की दृष्टि रहेगी जोकि बेहद शुभ योग है। साथ ही चंद्रमा अपनी उच्च राशि में रहेगा। ऐसे शुभ संयोग में पूजा और व्रत का फल कई गुना बढ़ जाएगा।

Must Read- घर बैठे हजारों रुपए कमाने का मौका दे रही सरकार की यह ऑनलाइन प्रतियोगिता

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा चंद्रग्रहण से मुक्त रहेगी. हालांकि पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लग तो रहा है पर देश के कुछ हिस्सों में ही आंशिक ग्रहण लगने से यह निष्प्रभावी रहेगा. देश में चंद्रग्रहण केवल असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में ही कुछ देर दिखेगा। इसलिए पूर्णिमा पर्व पर पूजा और व्रत आदि कर सकेंगे.





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top